cross

Friday, 13 April 2018

Modern History बंगाल //प्लासी //बक्सर का युद्ध Important points (Railway...



For detail Watch Video

Modern History बंगाल //प्लासी //बक्सर का युद्ध Important points 


बंगाल में कंपनी शासन की स्थापना
Øअंग्रेजों ने 1651 ईसवी में बंगाल के हुगली में अपनी कोठी शाहशुजा की अनुमति से बनाई
Øमुर्शिद कुली खां बंगाल का दीवान 1700 ईस्वी में बना
Ø1720 में बंगाल राज्य का मुख्य संस्थापक मुर्शिद कुली खां को माना जाता है


Øमुर्शिद कुली खां ने भूमि बंदोबस्त में इजारेदारी प्रथा प्रारंभ की थी
Ø1727 ईस्वी में मुर्शिद कुली खां के निधन के बाद शुजाउद्दीन ने शासन किया
Ø बंगाल बिहार एवं उड़ीसा को मिलाकर प्रांत की स्थापना 1733 ईस्वी में की गई
Øअलीवर्दी खान ने अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों को कोलकाता एवं चंदननगर में किलाबंदी की इजाजत नहीं दी
Ø1756 ईस्वी में सिराजुद्दौला बंगाल का नवाब बना
Øकिलाबंदी नहीं हटाने के कारण , 15 जून 1756 ईसवी को सिराजुद्दौला ने फोर्ट विलियम्स पर कब्जा कर लिया
Øअंग्रेजों ने सिराजुद्दौला से हारने के बाद कुलटा फूल्टा द्वीप पर शरण ली

Øअलीनगर की संधि-9 फरवरी 1757 ईसवी
Øयह संधि बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला और क्लाइव के बीच हुई
Øइस संधि के अंतर्गत कंपनी को अपने स्थलों को दुर्गाकृत करने एवं सिक्के ढालने की अनुमति प्रदान की गई
Ø


प्लासी का युद्ध


Øकब- 30 जून 1757 ईसवी
Øयुद्ध -यह युद्ध अंग्रेज के सेनापति रॉबर्ट क्लाइव तुम बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच हुआ
Øकहां -प्लासी बंगाल की नदिया जिले में भागीरथी नदी के बाएं तट पर स्थित है
Øप्लासी का युद्ध मुगल शासक के काल में हुआ- आलमगीर द्वितीय- 1754 ईसवी- 1758 ईसवी
Øइसी काल में अब्दाली ने दिल्ली पर आक्रमण किया था
Ø Øयुद्ध में सिराजुद्दौला का सेनापति मीर जाफर ने धोखा दिया
Øधोखाधड़ी के कारण नवाब अंग्रेजों से पराजित हुआ
Øपरिणाम -प्लासी की सफलता के बाद अंग्रेजों ने 1757 ईसवी में मीर जाफर को बंगाल का नवाब बना दिया
Øमीर जाफर के काल में ही बांटो और राज करो की नीति का सूत्रपात हुआ

Øप्लासी युद्ध के महत्व? -watch video 


Øसिराजुद्दौला की हत्या मीर जाफर के पुत्र मीरान ने कर दी
Øमीर जाफर 1757 ईस्वी से 1760 ईस्वी तक बंगाल का नवाब रहा
Øमीर कासिम 1760 ईसवी में बंगाल का नवाब बना
Øमीर कासिम ने दस्तक का दुरुपयोग रोकने के लिए देसी व्यापारियों को भी निशुल्क व्यापार का अधिकार प्रदान किया
Øअंग्रेजों के हस्तक्षेप से दूर रहने के लिए मीर कासिम ने अपनी राजधानी को मुर्शिदाबाद से मुंगेर हस्तांतरित कर दिया
Øमीर कासिम को हटाने के बाद 1763 ईस्वी में कंपनी ने मीर जाफर को फिर से बंगाल का नवाब बना दिया

बक्सर का युद्ध

Øकब- 23 अक्टूबर 1764 ईसवी
Ø
Øयुद्ध अंग्रेजों तथा मीर कासिम ,अवध का नवाब ,सिराजुद्दौला और मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय किस संयुक्त सेनाओं के बीच हुआ
Ø
Øअंग्रेजी सेनाओं का नेतृत्व हेक्टर मुनरो ने किया जिसमें अंग्रेज विजय हुए
Ø
Øपरिणाम- बक्सर के युद्ध ने बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा पर कंपनी का पूर्ण प्रभुत्व स्थापित कर दिया तथा अवध अंग्रेजों की दया का पात्र बन गया

कहां जाता है -बक्सर के युद्ध की विजय के बाद ही वास्तविक रुप से ब्रिटिश प्रभुसत्ता स्थापित हुई

Øमीर जाफर की मृत्यु 1765 ईसवी में हुई
Ø
Øकंपनी ने मुगल सम्राट को 26 लाख वार्षिक देना स्वीकार किया
Ø
Øलगान वसूलने के लिए कंपनी ने बंगाल के लिए मोहम्मद रजा खां एवं बिहार के लिए सीताब राय को नियुक्त किया
Øमोहम्मद रजा खान बंगाल का पहला और अंतिम नायब सूबेदार बाना
Ø
Ø12 अगस्त 1765 के शाही फरमान के अनुसार मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय ने बंगाल बिहार एवम उड़ीसा की दीवानी ,जमीदारी स्थाई रूप से कंपनी को सौंप दी

Øउस समय रॉबर्ट क्लाइव बंगाल का गवर्नर था
Ø
Øक्लाइव ने 1765 इसमें बंगाल में द्वैध शासन की स्थापना की



No comments:

Post a Comment

Important APPOINTMENTS 2021 ||नियुक्त 2021||Current affairs 2021 hindi...

2021 most important appointments in hindi /English 1.48वें CJI मुख्य न्यायमूर्ति-                                 एन वी रमण 2.नए म...