cross

Sunday, 8 April 2018

Current Affairs-APRIL 2018(RAILWAY/SSC/Bank/TET/Govt.Exams)


1)हाल ही में 7वीं महिला विज्ञान कांग्रेस का कहां पर उद्घाटन किया गया?

इंफाल


2)हाल ही में किस संशोधन विधेयक के तहत राजनीतिक दलों को विदेशी चंदा मिल सकेगा?


  फॉरन कॉन्ट्रिब्यूशन (रेग्युलेशन) एक्ट-2010


3)कर्नाटक सरकार ने किस समुदाय को अलग धर्म की मान्यता के सुझाव को मंजूरी दी?

 लिंगायत

4)सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये एक निर्णय में किस अधिनियम के तहत अपराध की स्थिति में पब्लिक सर्वेंट की जांच से पहले तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी?

 एससी/एसटी अधिनियम-1989

5)ब्रेक्सिट के बाद ट्रांजिशन पीरियड के लिए यूरोपियन युनिओं तथा ब्रिटेन में कितने माह के लिए समझौता किया गया है?

21 माह

6)हाल ही में किस सरकारी ईकाई ने SATH-शिक्षा रोडमैप 2018-2020 जारी किया?

 नीति आयोग

7)भारतीय रेल ने निम्न में से किस देश की रेलवे को 18 माइक्रोप्रोसेसर नियंत्रित भारतीय रेल इंजन सौंपा है?

म्यांमार

8) किस राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ओड़िशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है?

 बिहार

9)ऑस्ट्रेलिया में जारी जूनियर शूटिंग विश्व कप में भारतीय निशानेबाज़ एलेवेनिल वैलारीवन ने 1 दिन में कितने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं?

  2

10) किस राज्य सरकार ने कटहल को अपना आधिकारिक फल घोषित कर दिया?

 केरल

11)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद किसे नियुक्त करने की घोषणा की?

 जॉन आर. बोल्टन

12) वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अभी दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था है और किस वर्ष तक यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था बन सकती है?

 2028

13) राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत देश में 10 करोड़ लोगों को कितनी राशि का स्वास्थ्य बीमा प्रतिवर्ष मुफ्त दिया जायेगा?

 5 लाख रुपये

14)हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा 5 करोड़ यूज़र्स का डाटा लीक होने की जानकारी सार्वजनिक की गई?

फेसबुक

16)संसद ने 'टैक्स फ्री ग्रेच्युटी' की सीमा बढ़ाकर कितनी करने की घोषणा की है?

20 लाख रुपये

17)सार्वजनिक क्षेत्र की किस तेल कंपनी ने पुणे में डीजल की घर तक आपूर्ति (होम डिलिवरी) की प्रायोगिक शुरुआत की है?

इंडियन ऑयल कारपोरेशन


for detail watch video


No comments:

Post a Comment

Important APPOINTMENTS 2021 ||नियुक्त 2021||Current affairs 2021 hindi...

2021 most important appointments in hindi /English 1.48वें CJI मुख्य न्यायमूर्ति-                                 एन वी रमण 2.नए म...