INDIAN
ECONOMY
ECONOMY
भारतीय अर्थव्यवस्था
1.
रेपो दर' वह दर है जिस पर :
रेपो दर' वह दर है जिस पर :
Repo rate is the rate at which:
(A) भारतीय रिजर्व बैंक राज्य सरकारों को ऋण देता है।
(B) अन्तर्राष्ट्रीय सहायता संस्थाएँ भारतीय रिजर्व बैंक को
ऋण देती हैं।
(C) भारतीय रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को ॠण देता है
(D) अन्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देते हैं
ANS. (C) भारतीय रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को ॠण देता है |
2.
वाणिज्यिक बैंक के दायित्व हैं।
वाणिज्यिक बैंक के दायित्व हैं।
Commercial bank has obligations.
1. समय जमा 2. प्रतिभूतियों का धारण
3. माँग जमा 4. केन्द्रीय बैंक से अग्रिम
कूट :
(A) 1, 2 एवं 3 (B)
1, 3 एवं 4
1, 3 एवं 4
(C) 2 एवं 4 (D)
1 एवं 3
1 एवं 3
ANS. (B) 1, 3 एवं 4 |
3.
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा निम्न में से किन मात्रात्मक साख नियन्त्रण उपायों को अपनाया गया है ?
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा निम्न में से किन मात्रात्मक साख नियन्त्रण उपायों को अपनाया गया है ?
Which of the
following quantitative credit control measures have been adopted by the Reserve
Bank of India?
following quantitative credit control measures have been adopted by the Reserve
Bank of India?
1. सुरक्षित नकद साख का बदलना Statutory
liquidity ratio (SLR)
liquidity ratio (SLR)
2. सरकारी प्रतिभूतियों को खरीद एवं विक्रय CRR
stands for Cash Reserve Ratio.
stands for Cash Reserve Ratio.
3. निश्चित अग्रिम पर ब्याज की स्थिर भेदभावकारी दरें
4. विशिष्ट उद्देश्यों के लिए साख की दर में परिवर्तन
कूट
(A) 1 एवं 2 (B)
3 एवं 4
3 एवं 4
(C) 1, 2 व 4 (D)
1, 2, 3 व 4
1, 2, 3 व 4
ANS. (A) 1 एवं 2 |
4.
भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य हैं :
भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य हैं :
The functions of the Reserve Bank of India are:
1. सभी नोट व सिक्के जारी करना
2
सभी नोट व सिक्के वितरित करना
सभी नोट व सिक्के वितरित करना
3
मौद्रिक नीति का निर्धारण करना
मौद्रिक नीति का निर्धारण करना
4 भारत सरकार की अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सदस्यता के
अन्तर्गत सरकारी एजेन्ट की भूमिका निभाना
कूट
(A) 1, 3 व 4 (B)
2 व 3
2 व 3
(C) 2, 3 व 4 (D)
1, 2, 3 व 4
1, 2, 3 व 4
ANS. (C) 2, 3 व 4 |
5. पूँजी बाजार मुद्रा बाजार से किस सन्दर्भ में भिन्न है ?
In what context
is the capital market different from the money market?
is the capital market different from the money market?
(A) पूँजी बाजार केवल एक राज्य में कार्य करता है जबकि मुद्रा
बाजार कई राज्यों में
(B) पूँजी बाजार दीर्घावधि वित्त उधार के लिए है, जबकि मुद्रा
बाजारं लघु-अवधि के लिए
(C) पूँजी बाजार मुद्रा बाजार के मुकाबले विकासशील राष्ट्रों में
अधिक व्यवहार में हैं
(D) पूँजी बाजार पूँजीवादी राष्ट्रों का ही पहचान चिह्न है
ANS. (B) पूँजी बाजार दीर्घावधि वित्त उधार के लिए है, जबकि मुद्रा बाजारं लघु-अवधि के लिए |
6. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक :
Regional
Rural Banks:
Rural Banks:
1. की गतिविधियों का दायरा सीमित होता है।
2. को नाबार्ड से पुनः वित्त सुविधा प्राप्त होती है।
3. को केवल कमजोर वर्गों को उधार देना होता है।
कूट :
(A) 1 व 3 (B)
2 व 3
2 व 3
(C) 1,
2 व 3 (D)
1 व 2
2 व 3 (D)
1 व 2
ANS. (C) 1, 2 व 3 |
7. भारतीय रिजर्व बैंक भारत में मुद्रा आपूर्ति को M1 , M2, M3 व M4
में बाँटता है । M1 के अन्तर्गत निम्न में से कौन आते हैं ?
The Reserve Bank of India can increase the money
supply in India by M1, M2, M3 and M4
supply in India by M1, M2, M3 and M4
Divides into Which of the following come under M1?
1. करेन्सी नोट व सिक्के
2. बैंक की माँग जमाएँ
3. रिजर्व बैंक की अन्य जमाएँ
4. डाकघर के पास बचत बैंक जमाएँ
कूट :
(A) 1, 2 व 4 (B)
2, 3 व 4
2, 3 व 4
(C) 1, 2 व 3 (D)
1, 3 व 4
1, 3 व 4
ANS. (C) 1, 2 व 3 |
৪. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ बेचने पर निम्न में
से क्या होता है ?
Following on
selling securities in open market by RBI
selling securities in open market by RBI
What
happens with
happens with
(A) मुद्रा की आपूर्ति घट जाती है।
(B) मुद्रा की आपूर्ति बढ़ जाती है।
(C) मुद्रा की आपूर्ति अप्रभावित रहती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
ANS. (A) मुद्रा की आपूर्ति घट जाती है। |
9. निम्न बैंकों
की स्थापना वर्ष सुमेलित करें :
की स्थापना वर्ष सुमेलित करें :
Match the year of establishment of the following
banks:
banks:
(a) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) 1. 1990
(b) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) 2. 1949
(c) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 3. 1956
(d) भारतीय औद्योगिक
विकास बैंक (IDBI) 4. 1964
विकास बैंक (IDBI) 4. 1964
कूट : (a) (b)
(c) (d)
(c) (d)
(A) 2 1 4 3
(B) 4 3 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4
ANS. (D) 2 1 3 4 |
10. भारतीय रिजर्व बैंक को भारत में बैंकिंग व्यवस्था पर नियन्त्रण का
अधिकार दिया गया है जिसके अन्तर्गत रिजर्व बैंक बाजार में तरलता
की स्थिति के अनुसार नकद आरक्षण अनुपात में परिवर्तन करने की
भारतीय रिजर्व बैंक की सीमायें क्या हैं ?
(A) 2-10 प्रतिशत के मध्य
(B) 3-15 प्रतिशत के मध्य
(C) 0-35 प्रतिशत के मध्य
(D) कोई सीमा नहीं है । रिजर्व बैंक नकद आरक्षण अनुपात को 100
प्रतिशत भी कर सकता है।
ANS. (D) कोई सीमा नहीं है । रिजर्व बैंक नकद आरक्षण अनुपात को 100 प्रतिशत भी कर सकता है। |
11. नाबार्ड (NABARD) किसका नाम है ?
Who is the name
of NABARD?
of NABARD?
(A)
वाणिज्यिक बैंक
वाणिज्यिक बैंक
(B)
वित्तीय संस्था
वित्तीय संस्था
(C) कृषि सहायक विशिष्ट बैंक
(D) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था
ANS. (C) कृषि सहायक विशिष्ट बैंक Agricultural Assistant Special Bank |
12. न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत नोट जारी करने वाले एकमात्र
प्राधिकारी के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक को कम-से-कम कितने मूल्य
की परिसम्पत्तियाँ रखनी होती हैं ?
The sole issuers of notes under the minimum
reservation system At least how much value the Reserve Bank of India as the
authority Have assets to be held?
reservation system At least how much value the Reserve Bank of India as the
authority Have assets to be held?
(A)
115 करोड़ रुपये
115 करोड़ रुपये
(B)
85 करोड़ रुपये
85 करोड़ रुपये
(C) 200 करोड़ रुपये
(D) 210 करोड़ रुपये
ANS. (A) 115 करोड़ रुपये |
13. किस बैंक द्वारा किसानों को दीर्घकालीन वित्तीय सहायता प्रदान की
जाती है ?
Which bank provided long term financial assistance to
farmers She goes ?
farmers She goes ?
(A)
नाबार्ड
नाबार्ड
(B)
भूमि विकास बैंक
भूमि विकास बैंक
(C) स्टेट बैंक
(D) ग्रामीण बैंक
ANS. (A) भूमि विकास बैंक |
14. भारत की निम्नलिखित
वित्तीय संस्थाओं पर विचार कीजिए :
वित्तीय संस्थाओं पर विचार कीजिए :
1. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आई० एफ० सी० आई·) ।
2. भारतीय औद्योगिक प्रत्यय एवं निवेश निगम (आई० सी०
आई०
आई०
सी० आई०) ।
3. भारतीय औद्योगिक
विकास बैंक (आई. डी० बी आई०) ।
विकास बैंक (आई. डी० बी आई०) ।
4. राष्ट्रीय कृषि
एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ।
एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ।
इन
संस्थाओं की स्थापना का सही कालक्रम हैं
संस्थाओं की स्थापना का सही कालक्रम हैं
कूट :
(A) 1, 2, 3, 4 (C) 3, 4, 1, 2
(B) 2, 3, 4, 1 (D)
4, 1, 2, 3
4, 1, 2, 3
ANS. (A) 1, 2, 3, 4 |
15. भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबन्ध
में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था :
Established by Indians in India in 1881 and their
management
management
The first bank to run limited liability was:
(A) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक
(B) अवध कॉमर्शियल बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक
ANS. (B) अवध कॉमर्शियल बैंक |
16. निम्नलिखित में से वह बैंक कौन-सा है जिसका नाम एक नदी के नाम
पर रखा गया है ?
Which of the following is the bank named after a river
Is placed on
(A)
प्रथम बैंक
प्रथम बैंक
(B)
वरदा ग्रामीण बैंक
वरदा ग्रामीण बैंक
(C)
थार आँचलिक ग्रामीण बैंक
थार आँचलिक ग्रामीण बैंक
(D)
अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
ANS. (B) वरदा ग्रामीण बैंक |
17. किसी बैंक और अबैंकिंग वित्तीय संस्था (एन० बी० एफ० आई०) के
बीच अन्तर यह है कि :
Of any bank and banking institution (NBFI)
The difference is that:
(A)
बैंक अपने ग्राहकों के साथ सीधा व्यवहार करता है जबकि
बैंक अपने ग्राहकों के साथ सीधा व्यवहार करता है जबकि
अबैंकीय वित्तीय संस्था बैंकों और सरकार के साथ आदान-प्रदान
करती है।
(B) बैंक अपने ग्राहकों को पूरी श्रृंखला के साथ वित्त सम्बन्धी अनेक
क्रियाकलापों में संलग्न होता है जबकि अबैंकीय वित्तीय संस्था
का मुख्यत: बड़े उद्यमों की साबधिक ऋण आवश्यकताओं से
सम्बन्ध होता है
(C) बैंक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों ही प्रकार के ग्राहकों से
लेन-देन करता है जबकि अबैंकीय वित्तीय संस्था का समबन्ध
मुख्यत: केवल विदेशी कम्पनियों के वित्त से होता है।
(D) बैंक की मुख्य रुचि केवल व्यावसायिक लेन-देन और बचत / निवेश
के क्रियाकलापों की सहायता देने में होती है जबकि अबैंकीय
वित्तीय संस्था की मुख्य रुचि मुद्रा के स्थिरीकरण में होती है
ANS. (B) बैंक अपने ग्राहकों को पूरी श्रृंखला के साथ वित्त सम्बन्धी अनेक क्रियाकलापों में संलग्न होता है जबकि अबैंकीय वित्तीय संस्था का मुख्यत: बड़े उद्यमों की साबधिक ऋण आवश्यकताओं से सम्बन्ध होता है |
18. निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए :
1. भारत का औद्योगिक वित्त निगम
2. भारत का औद्योगिक ऋणदान और निवेश निगम
3. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
4. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया
इनकी स्थापना जिस सही कालक्रम से हुई वह है :
कूट :
(A) 1, 2, 4, 3 (C) 4, 3, 2, 1
(B) 1, 3, 2, 4 (D) 1, 4, 3, 2
ANS. (A) 1, 2, 4, 3 |
19. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष (Accounting year) है:
(A) अप्रैल-मार्च (C) अक्टूबर-सितम्बर
(B) जुलाई-जून (D) जनवरी-दिसम्बर
ANS. (B) जुलाई-जून *April-March fiscal year. |
20. बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसम्पत्ति के मध्य एक निश्चित
अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं:
Banks have a
fixed between their cash balance and total assets
fixed between their cash balance and total assets
The ratio has
to be kept it is called:
to be kept it is called:
(A) SBR (सांविधिक बैंक अनुपात)
(B) SLR (सांविधिक तरल अनुपात)
(C) CBR (केन्द्रीय बैंक रिजर्व)
(D) CLR (केन्द्रीय तरल रिजर्व)
ANS. (B) SLR ( सांविधिक तरल अनुपात ) |
21. भारतीय रिजर्व बैंक का निर्गमन विभाग सभी छापे गए नोटों के विरुद्ध
अपनाता है ।
Issue Department of Reserve Bank of India against all
printed notes Adopts
printed notes Adopts
(A) न्यूनतम आरक्षण प्रणाली
(B) आनुपातिक आरक्षण प्रणाली
(C) आनुपातिक स्वर्ण आरक्षण प्रणाली
(D) आनुपातिक विदेशी प्रतिभूति आरक्षण प्रणाली
ANS. (A) न्यूनतम आरक्षण प्रणाली (Minimum Reserve System) |
22. निम्नलिखित बैंकों को उनके स्थापना वर्ष से सुमेलित करें :
(a) भारतीय रिजर्व बैंक 1. 1988
(b) भारतीय आयात-निर्यात बैंक 2.
1955
1955
(c) भारतीय स्टेट बैंक 3. 1982
(d) राष्ट्रीय आवास बैंक 4. 1935
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (b) (c) (d)
(A) 4
1 2 3
1 2 3
(B) 4
3 1
2
3 1
2
(C) 4 2
1 3
1 3
(D) 4
3 2 1
3 2 1
ANS. (D) 4 3 2 1 |
23. निम्नलिखित बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? सुमेलित करें :
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I) 1.
1972
1972
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम (L.I.C.) 2.
1949
1949
(c) भारतीय साधारण बीमा निगम (G.ILC.) 3.
1969
1969
(d) 14
बैंकों का राष्ट्रीयकरण 4. 1956
बैंकों का राष्ट्रीयकरण 4. 1956
कूट : (a) (b)
(c) (d)
(c) (d)
(A) 2 4 3 1
(B) 2 4 1 3
(C) 4 2 3 1
(D) 1 4 3 2
ANS. (B) 2 4 1 3 |
24. बैंकों का राष्ट्रीयकरण निम्न में से किन उदूदेश्य के लिए किया गया था ?
(A) धन के संकेन्द्रण को रोकने के लिए
(B) क्षेत्रीय और प्रादेशिक असन्तुलन को दूर करना
(C) बैंकिंग के शहरोन्मुख झुकाव को दूर करना
(D) लाभ-महत्तम करना
ANS. (A) धन के संकेन्द्रण को रोकने के लिए |
To stop the concentration of money
25. वर्ष 1921 में बंगाल, चेन्नई और मुम्बई के प्रेसीडेन्सी बैंकों को
मिलाकर एक नया बैंक बनाया गया था । बाद में उनका राष्ट्रीयकरण
किया गया । उस समय उस बैंक को नया नाम भी दिया गया था ।
वह नाम क्या था ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) सिंडीकेट बैंक
(C) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक
ANS. (C) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया |
26. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकद आरक्षण अनुपात को बढ़ाने पर निम्न
में से क्या प्रभाव पड़ता है ?
Low on Cash Reserve Ratio Increased by Reserve Bank of
India What is the effect of?
India What is the effect of?
(A) मुद्रा-आपूर्ति बढ़ जाती है
(B) मुद्रा-आपूर्ति घट जाती है
(C) मुद्रा-आपूर्ति स्थिर रहती है
(D) ब्याज दर अप्रभावी रहती है
ANS. (B) मुद्रा आपूर्ति घट जाती है |
27. भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा सावधिक तरलता अनुपात को बढ़ाने का निम्न
में से क्या प्रभाव पड़ता है ?
Low rise in the term liquidity ratio by Reserve Bank
of India
of India
What is the effect of?
(A) बैंकों की साख सृजन क्षमता कम होगी
(B) ब्याज दर घट जाती है
(C) निजी क्षेत्र पर ऋण की मात्रा बढ़ जाती है।
(D) बैंकों की आय बढ़ती है।
ANS. (A) बैंकों की साख सृजन क्षमता कम होगी |
Credit creation
capacity of banks will be reduced
capacity of banks will be reduced
28. हाल के वर्षों में भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार को प्रभावित करने
के लिए किस उपकरण पर अपनी निर्भरता बढ़ाई है ?
In recent years, the Reserve Bank of India is
influencing the money market Which device has increased its dependency for?
influencing the money market Which device has increased its dependency for?
(A) चयनात्मक साख नियन्त्रण
(B) नकद आरक्षण अनुपात
(C) खुले बाजार की क्रियाएँ
(D) सावधिक तरलता अनुपात
ANS. (C) खुले बाजार की क्रियाएँ (Open market activities) |
29. अनुसूचित बैंक से अभिप्राय उन बैंकों से है।
Scheduled bank means those banks.
(A) जिनका राष्ट्रीयकरण हो चुका है
(B) जिनका राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ है
(C) जिनका मुख्यालय विदेशों में है
(D) जिनका नाम रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित किया
गया है।
ANS. (D) जिनका नाम रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित किया गया है। |
30. नरसिंहम समिति ने देश में बैंकिंग ढाँचे को कितने स्तरीय बनाने की
संस्तुति की थी ?
Narasimham committee how level of banking structure in
the country Was recommended
the country Was recommended
(A)
दो
दो
(B)
तीन
तीन
(C)
चार
चार
(D)
पाँच
पाँच
ANS. (C) चार |
31. बैंक दर का तात्पर्य उस ब्याज की दर से है।
Bank rate refers to the rate of
interest.
interest.
(A) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(B) जो बैंक कर्ज और अग्रिम पर प्रभारित करते हैं
(C) जो बन्ध पत्रों पर देय होता है
(D) जिसे भारतीय-रिजर्व बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है
ANS. (D) जिसे भारतीय रिजर्व बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है |
Whom RBI rediscount on exchange papers
32. भारतीय रिजर्व बैंक :
(A) वाणिज्यिक बैंक हैं।
(B) केन्द्रीय बैंक हैं।
(C) सहकारी बैंक हैं
(D) अग्रणी बैंक हैं
ANS. (B) केन्द्रीय बैंक हैं। |
33. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) यह सभी प्रकार के करेन्सी नोटों को जारी करता है
(B) यह भारत सरकार के शाखा बैंक के रूप में कार्य करता है
(C) यह बैंकों का बैंक हैं
(D) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है
ANS. (B) यह भारत सरकार के शाखा बैंक के रूप में कार्य करता है |
34. व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियन्त्रण कौन करता है ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारत सरकार
(C) वित्त मन्त्रालय
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
ANS. (D) भारतीय रिजर्व बैंक |
35. भारतीय रिजर्व
बैंक से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों का अध्ययन
बैंक से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों का अध्ययन
कीजिए तथा नीचे दिए
गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
1.
यह शीर्ष
बैंक है ।
यह शीर्ष
बैंक है ।
2.
यह मुद्रा
आपूर्ति को नियमित करता है ।
यह मुद्रा
आपूर्ति को नियमित करता है ।
3.
यह व्यापारिक
घरानों को ऋण प्रदान करता है ।
यह व्यापारिक
घरानों को ऋण प्रदान करता है ।
4.
यह नाबार्ड
के कार्यों का पर्यवेक्षण करता है।
यह नाबार्ड
के कार्यों का पर्यवेक्षण करता है।
कूट
(A) 1 तथा 3 (C)
1, 2 तथा 3
1, 2 तथा 3
(B) 2 तथा 4 (D)
1, 2 तथा 4
1, 2 तथा 4
ANS. (D) 1 2 तथा 4 |
36. भारत में किस
प्रकार की वाणिज्यिक बैंकिंग व्यवस्था है ?
प्रकार की वाणिज्यिक बैंकिंग व्यवस्था है ?
(A) मिश्रित बैंकिंग (C) शाखा बैंकिंग
(B) एकल बैंकिंग (D) उपरोक्त
में से कोई नहीं
में से कोई नहीं
ANS. (C) शाखा बैंकिंग |
37. भारतीय रिजर्व
बैंक के मुक्त बाजार प्रचालन का क्या तात्पर्य है ?
बैंक के मुक्त बाजार प्रचालन का क्या तात्पर्य है ?
(A) शेयरों को खरीदना
और बेचना
और बेचना
(B) विदेशी मुद्रा
की नीलामी करना
की नीलामी करना
(C) प्रतिभूति का
व्यापार
व्यापार
(D) सोने का लेन-देन
Ans. (C) प्रतिभूति का व्यापार |
38. देश का सबसे
बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है ?
बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है ?
(A)
ICICI बैंक
ICICI बैंक
(B)
HDFC बैंक
HDFC बैंक
(C)
SBI बैंक
SBI बैंक
(D)
UTI बैंक
UTI बैंक
Ans. (C) SBI बैंक |
39. भारतीय रिजर्व बैंक :
(A) कृषि को सीधा वित्त प्रदान करता है।
(B) प्राथमिक सहकारी समितियों को वित्त प्रदान करता है
(C) राज्य सहकारी बैंकों को वित्त प्रदान करता है।
(D) कृषि को वित्त प्रदान नहीं करता है।
ANS. (C) राज्य सहकारी बैंकों को वित्त प्रदान करता है। |
40. भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था :
(A)
जुलाई, 1969 में
जुलाई, 1969 में
(B)
अगस्त, 1971 में
अगस्त, 1971 में
(C) मार्च, 1981 में
(D) जुलाई, 1991 में
ANS. (A) जुलाई 1969 में |
41. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1.
भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों में भारतीय संप्रवर्तकों के अंशधारण
भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों में भारतीय संप्रवर्तकों के अंशधारण
की अधिकतम सीमा पूर्वदत्त पूँजी के 49% तक है ।
2.
भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों में स्वत: स्वीकृति के दायरे में सभी
भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों में स्वत: स्वीकृति के दायरे में सभी
स्रोतों से 74% तक सीधे विदेशी निवेश की अनुमति है ।
कूट :
(A)
केवल 1 (C)
दोनों 1 और 2
केवल 1 (C)
दोनों 1 और 2
(B)
केवल 2 (D) दोनों में से कोई नहीं
केवल 2 (D) दोनों में से कोई नहीं
ANS. (B) केवल 2 |
42. निम्नांकित में से कौन एक निजी बैंक हैं ?
(A)
इलाहाबाद बैंक
इलाहाबाद बैंक
(B)
पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक
पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक
(C) पंजाब बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
ANS. (C) पंजाब बैंक |
43. आई० डी० बी० बाई० (भारत का औद्योगिक विकास बैंक) कब
संस्थापित हुआ था ?
(A)
वर्ष 1981
वर्ष 1981
(B)
वर्ष 1972
वर्ष 1972
(C) वर्ष 1964
(D) वर्ष 1952
ANS. (C) वर्ष 1964 |
44. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वित्तीय संस्था नहीं है ?
(A)
ICICI
ICICI
(B)
LIC
LIC
(C) IDBI
(D) IIPA
ANS. (D) IIPA |
45. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए
गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया 1.
राष्ट्रीय आय का आकलन
राष्ट्रीय आय का आकलन
(b) प्लानिंग बोर्ड्स 2. योजना विकेन्द्रीकरण
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद् 3. मुद्रा का नियमन परिषद्
(d) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन 4. पंचवर्षीय योजनाओं की मंजूरी
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 3
2 1 4
2 1 4
(B) 3
2 4 1
2 4 1
(C) 4
1 3 2
1 3 2
(D) 2
1 3 4
1 3 4
ANS. (B) 3 2 4 1 |
46. भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A)
ग्रामीण बैंक
ग्रामीण बैंक
(B)
वाणिज्यिक बैंक
वाणिज्यिक बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक
ANS. (C) भारतीय रिजर्व बैंक |
47. निम्नलिखित में से भारत में कौन-सी संस्था दीर्घकालीन औद्योगिक
वित्तीयन में संलग्न हैं ?
(A)
आई० सी० आई० सी० आई०
आई० सी० आई० सी० आई०
(B)
आई० डी० बी० आई०
आई० डी० बी० आई०
(C) आई० एफ० सी० आई०
(D) उपरोक्त सभी
ANS. (D) उपरोक्त सभी |
48. भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन एक क्षेत्र बचत में सर्वाधिक
योगदान करता है ?
(A) बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र
(B) निर्यात क्षेत्र
(C) घरेलू क्षेत्र
(D) निजी कारपोरेट क्षेत्र
ANS. (C) घरेलू क्षेत्र |
49. यदि पूँजी स्टॉक स्थायी है, तो मूल्य ह्रास…………… होगा:
(A)
उच्च
उच्च
(B)
नीचा
नीचा
(C) शून्य
(D) अनन्त
ANS. (C) शून्य |
50. गैर-निष्पादित परिसम्पत्ति (NPA) क्या है ?
(A) ऐसी सम्पत्तियाँ जिनसे बैंक को आय प्राप्त नहीं होती है।
(B) ऐसी सम्पत्तियाँ जिनसे बैंक को आय प्राप्त होती है
(C) सभी सरकारी परिसम्पत्तियाँ गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियाँ हैं
(D) सभी निजी क्षेत्र की परिसम्पत्तियाँ हैं
ANS. (A) ऐसी सम्पत्तियाँ जिनसे बैंक को आय प्राप्त नहीं होती है। |
No comments:
Post a Comment